FAU-G में जल्द आने वाला है team death-match मोड, ट्रेलर जारी कर दिया गया है

इंडियन मोबाइल गेम FAU-G लगातार चर्चा में बना हुआ है. FAU-G को लेकर अनाउंस होने के बाद से ही ये चर्चा में बना हुआ है. इसे भारतीय सेना पर केन्द्रित करके बनाया गया है. अब इस गेम में एक बड़ा अपडेट आ रहा है. सिंगल प्लेयर स्टोरीलाइन मोड के साथ लॉन्च हुआ ये गेम अब टीम डेथमैच मोड के साथ आ रहा है.
गेम में अपडेट को लेकर काफी पहले ही बताया जा चुका था. इसको लेकर FAU-G होमपेज पर कमिंग सून लिखा हुआ था. गेम के डेवलपर्स Ncore Games ने अब टीम डेथमैच के ट्रेलर को रिलीज किया है. इससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि टीम डेथ मैच मोड में हमें क्या देखने को मिल सकता है.

FAU-G गेम के डेथमैच ट्रेलर का काफी इंटरेस्टिंग बनाया गया है. ट्रेलर आपको Call of Duty Mobile या PUBG Mobile का फील देता है. इस मोड में 4 से 5 प्लेयर्स की एक टीम दूसरे टीम से बैटल करेंगे. इसके लिए कई मैप्स दिए जा सकते हैं.

FAU-G गेम में अभी तक सिंगल प्लेयर स्टोरी लाइन मोड ही दिया गया है. इस वजह से प्लेयर्स इसको लेकर काफी कंप्लेन भी कर रहे हैं. अब इसके डेथमैच मोड आने से यूजर्स काफी खुश होंगे. अभी फिलहाल गेम में सिर्फ melee वेपन्स के साथ सिंगल स्टोरी लाइन ही मौजूद है.
FAU-G के टीम डेथमैच में कई तरह के मॉडर्न वेपन्स दिए गए हैं. इसमें राइफल से स्नाइपर्स तक शामिल है. प्लेयर्स गेम में ग्रेनेड का भी यूज कर सकते हैं. इस गेम की घोषणा पबजी मोबाइल बैन होने के बाद की गई थी. यूजर्स को इससे काफी उम्मीदें थी. लेकिन गेम उसपर खरा नहीं उतरा.
अब गेम के नए मोड को देखकर लग रहा है कि इसमें काफी बदलाव किया जा रहा है. अब ये गेम यूजर्स को पसंद आता है या नहीं ये तो आने वाले टाइम में ही पता चलेगा.

Pubg mobile lite new season all rewards

नमस्ते दोस्तो,

आप सभी का मेरे इस blog में स्वागत है।

अगर आप भी वीडियो गेम्स खेलते हैं तो ये पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए,पिछले कुछ समय से बहुत सारे ऑनलाइन गेम्स भारत के साथ-साथ कई सारे देशों में प्रसिद्ध है जिसमे से एक गेम “pubg mobile lite”है। अभी हाल ही में pubg mobile lite का season 22 winner pass, 30मार्च 2021 को समाप्त हुआ और 2दिन के इंतजार के बाद 1अप्रैल2021 को नया winner pass,सीजन 23 गेम में आया और इसमें काफी नई और मजेदार चीजे हैं।

आइए अब देखते है की इस नए winner pass में क्या-क्या rewards हैं,

1.हर winner pass की तरह इसमें भी पहले स्थान पर एक Dress है जिसका नाम है”danger games set” और एक भाव का प्रकट करने के लिए emote है

2.दूसरे स्थान पर फ्री winner pass में 50 सिल्वर सिक्के है और अपग्रेड winner pass में wp card है जो winner pass अपग्रेड किए हुए किसी भी गेमर को एक सप्ताह आगे के चुनौतियों को पूरा करने का फायदा प्रदान करता है।

3.तीसरे स्थान पर गेम की 35मुद्रा (cureency) है जो winner pass अपग्रेड किए हुए गेमर को rewards ke तौर पर वापस करता है

4.चौथे स्थान पर एक experience card मिलता है जिसे गेमर अपने अनुभव को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल के सकते हैं।

5.छठे स्थान पर फ्री winner pass में एक danger game hat है और अपग्रेडेड विनर पास में एक लाल रंग के pan 🍳 की स्किन है जो देखने में काफी अच्छी लग रही है।

5. पांचवे स्थान पर फ्री winner pass में एक experience card है और अपग्रेड winner pass में 35 battle coin(game currency) मिलती है।

यह rewards इसी तरह चलते रहेंगे…

अब कुछ legendary items देखते हैं….

इस winner pass में आगे चलकर कुछ अच्छे rewards भी मिलने वाले हैं जो आप नीचे की तस्वीरों के में देख सकते हैं
शुरु के कुछ rewards मिलने के बाद एक पैराशूट(Parachute) और एक बैग🎒 की स्किन मिलेगी।


उसके बाद एक gun 🔫🔫🔫 की स्किन मिलेगी।


तत्पाशत हर बार की तरह एक बक्शा है जिसमे कुछ legendary items(costume,gun skin,hat) हैं जो की गेमर को redeem करने पर मिलेंगी

उसके बाद एक white costume”joker of clubs set” है जो गेमर के character को काफी अच्छा look देती है।

और उसके बाद सबसे अंतिम में 3पहिए वाली मोटरसाइकिल की स्किन है

Poker riders 3-seater motorcycle

इस पोस्ट पर आने के लिए और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद🙏🙏🙏।।